एकनाथ शिंदे कैम्प ने अपना नाम रखा 'शिवसेना बाला साहब'
एकनाथ शिंदे कैम्प ने अपना नाम रखा 'शिवसेना बाला साहब'
- By
- 2022-06-25
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच पार्टी प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शिवसैनिक सड़कों पर उतर सकते हैं, इस डर से मुंबई पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है. शिवसेना में हुए इस विद्रोह का असर महाराष्ट्र की राजनीति में आगामी दिनों में भी रहेगा. इसलिए पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है. महा विकास अघाड़ी सरकार में कई लोगों का मानना है कि अगर शिवसैनिकों को हिंसा फैलाने से नियंत्रित नहीं किया गया, तो यह केंद्र को एक मौका देगा कि वह राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करे और फिर वर्तमान सरकार के पास सत्ता बचाने का कोई आधार नहीं बचेगा. अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा, ‘मैं अमित शाह से उन विधायकों के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करता हूं जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं. उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म होनी चाहिए… मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करता हूं.’ मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिस कर्मी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने क्षेत्र के प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे.अमरावती सांसद नवनीत राणा ने गृह मंत्री अमित शाह से कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध
मुंबई पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया, सभी राजनीतिक कार्यालयों की सुरक्षा के आदेश