सिद्धू मूसेवाला का एक साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
सिद्धू मूसेवाला का एक साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
- By
- 2022-06-01
पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उन्हें लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। अब मूसेवाला के 2 मिनट 47 सेकेंड के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये उनका आखिरी इंटरव्यू है। वायरल दावा गलत वीडियो में मूसेवाला को एक महिला एंकर के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वो एंकर को अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। मार्च 2021 में मूसेवाला ने सोनम बाजवा को यह इंटरव्यू दिया था। जिसे अब लोग गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। यूट्यूब की मदद से जानी सच्चाई विश्वास न्यूज ने मूसेवाला के अंतिम इंटरव्यू के नाम से वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले यूट्यूब की मदद ली। यूट्यूब पर हमने संबंधित कीवर्ड्स डालकर असली वीडियो को सर्च करना शुरू किया। इस दौरान विश्वास न्यूज को असली वीडियो जी पंजाबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 28 जून 2021 को अपलोड मिला। कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो टीवी इंटरव्यू सीरीज दिल दियां गल्लां का एक एपिसोड है। असली वीडियो में 1 मिनट 55 सेकेंड पर वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है। मिला इंटरव्यू वीडियो पड़ताल के दौरान विश्वास न्यूज को मूसेवाला का ये वीडियो जी5 की वेबसाइट पर भी प्राप्त हुआ। इस वीडियो को 6 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था। शो के एंकर सोनम बाजवा ने मूसेवाला के इस इंटरव्यू को लिया था। सिद्धू मूसेवाला के इंटरव्यू के बारे में विश्वास न्यूज ने गूगल पर कीवर्ड्स के जरिए सर्च करना शुरू किया। विश्वास न्यूज को यूट्यूब चैनल On Air पर सिद्धू मूसेवाला का 26 मई को दिया गया एक इंटरव्यू वीडियो मिला। अमर उजाला में मूसेवाला के मर्डर से दो दिन पहले उनका इंटरव्यू लिया था। ये इंटरव्यू टेलीफोनिक लिया था, जिसकी रिपोर्ट 30 मई 2022 को प्रकाशित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने पंजाबी जागरण के बठिंडा के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज गुरतेज सिद्धू से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया वायरल दावा गलत है। ये वीडियो हालिया नहीं, बल्कि काफी पुराना है।