देहरादून। कुछ माह तक शांति रहने के बाद कोरोना संक्रमण अब दुबारा से विकराल रूप लेने लगा है। आज उत्तराखंड में कोरोना के 366 नए मामले आने से फिर लोगों की चिंता बढ़ गई है। खासकर होली के एक दिन इस साल के सबसे ज्यादा मामले आने से सरकार भी चिंतित नज़र आने लगी है। इधर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहकर होली खेलने की अपील की है।
देशभर में पिछले मार्च माह से कोरोना का कहर शुरू हुआ था। उत्तराखंड के देहरादून में इसकी शुरुआत 15 मार्च 2020 से हुई थी। पिछले साल इसी माह लॉकडाउन हुआ था। मार्च से मई तक कोरोना पीक पर रहा था। लेकिन ठंड के बाद कोरोना के मामले कम हो गए थे। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण होने से कोरोना का ग्राफ कम हो गया था। किंतु अब कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आज राज्य में 366 नए मरीज आये हैं। यह इस साल के सबसे ज्यादा हैं।
देहरादून में आज 167 मरीज कोरोना के सामने आये। राज्य में अभी तक कुल कोरोना के मामले 99881 पहुंच गए हैं। इनमें स्वस्थ्य 95025 हो गए हैं। अब एक्टिव केस 1660 रह गए। जबकि 1709 मौतें हो चुकी है। इधर राज्य में आज कोरोना जनपद वार मामले अल्मोड़ा 03, बागेश्वर 02, देहरादून 167, हरिद्वार 59, नैनिताल 31, पौड़ी 17, पिथौरागढ़ 03, रुद्रप्रयाग 04, टिहरी 54, ऊधम सिंहनगर 20 तथा उत्तरकाशी में 06 नए मरीज सामने आए हैं। अभी 6300 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। ऐसे मेंं यह संख्या अभी और बढ़ सकती है।
Copyright @ 2021 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd
Comments