अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए आज मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने नामांकन दाखिल कर दिया। वहीं इसके कुछ ही देर बाद कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने भी अपनी पर्चा भरा दिया। कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली के नामांकन के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस के सह प्रभारी राजेश धर्माणी, सांसद प्रदीप टम्टा, गोविंद सिंह कुंजवाल, हरीश धामी मौजूद थे।
वहीं भाजपा उम्मीदवार- महेश जीना के नामांकन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, विशन सिंह चुफाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, प्रदेश महामंन्त्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।
17 अप्रैल को होगा मतदान- भारत निर्चावन आयोग के तय कार्यक्रम के मुताबिक उत्तराखंड में 17 अप्रैल को अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा की रिक्त सीट पर मतदान होगा। सल्ट चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 मार्च नियत की गई है। 3 अप्रैल का दिन नाम वापसी के लिए तय किया गया है। 17 अप्रैल को मतदान के बाद मतगणना दो मई को होगी।
इसलिए हो रहे चुनाव- गौरतलब है कि नवंबर माह में उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था। विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। इससे कुछ दिन पहले उनकी पत्नी का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। सुरेंद्र सिंह जीना काफी लोकप्रिय थे। सुरेंद्र लगातार तीसरी बार विधायक बने थे। उनके निधन से सल्ट विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी। अब भाजपा ने महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने पिछले चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी।
Copyright @ 2021 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd
Comments