हुगली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने बुधवार को मतदाताओं से अपील करते हुए कहा राज्य में बदलाव लाने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें। जेपी नड्डा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।
जेपी नड्डा ने हुगली के धनियाखली मैदान में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पहले चरण में हुई रिकॉर्ड वोटिंग (84 प्रतिशत) दर्शा रहा है कि राज्य के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस की सरकार को हटाकर भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी लोगों में आतंक फैलाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा, “यह चुनाव असल परिवर्तन का चुनाव है। यह चुनाव किसान तथा युवाओं के समर्थन का चुनाव है। यह चुनाव पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि 13 वें वित्त आयोग ने बंगाल को 1.32 लाख करोड़ रुपये दिए, तथा 14वें वित्त आयोग ने बंगाल को विकास के लिए 4.4 लाख करोड़ रुपये दिए। ये राशि केंद्र की किसी भी सरकार द्वारा राज्य को दी गयी राशि की चार गुनी से अधिक है, लेकिन पैसा कहां गया।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी राज्य के लोगों की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन राज्य का इंजन खराब है।
Copyright @ 2021 All Right Reserved | Powred by Softfix Technologies OPC Pvt. Ltd
Comments